जौनपुर—शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले में एक 22 वर्षीय युवती पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़के का अपहरण कर शादी का दबाव बनाने का सनसनीखेज आरोप सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उर्दू बाजार निवासी स्वर्गीय मनीष कुमार जायसवाल का 16 वर्षीय पुत्र युग कुमार जायसवाल बीते 6 अप्रैल को दोपहर लगभग 10 बजे अपने घर से कहीं जा रहा था। इसी दौरान ईसापुर निवासी एक युवती अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर युग को जबरन उठाकर अपने घर ईसापुर ले गई।

जब युग की मां रीता जायसवाल को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत 1090 पर कॉल कर सूचना दी कि उनके बेटे को एक घर में बंद कर जबरदस्ती मारपीट की जा रही है और शादी का दबाव बनाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर युवती व लड़के को साथ लेकर कोतवाली पहुंची।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, परिजनों की ओर से अपहरण और जबरन शादी का प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

Author: fastblitz24



