आज गुरुवार को जनपद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक श्रीमान द्वारा पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन पुलिस भवन एवं यातायात पुलिस बुथ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति एवं तैनात कर्मियों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई।
निरीक्षण के पश्चात संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए, ताकि निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जा सके।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



