शाहगंज क्षेत्र के ताखा चिरैया मोड़ के पास शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब अयोध्या-वाराणसी रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की खून से सनी लाश बरामद हुई। मृतक के दोनों हाथ बंधे थे, एक आंख बाहर निकली हुई थी और गला बुरी तरह से कटा हुआ था। शरीर पर चाकू के कई हमलों के निशान भी पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची शाहगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस जौनपुर भेज दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी की जा रही है।


Author: fastblitz24



