Fastblitz 24

चाय पीने के दौरान वाहन से एलईडी टीवी चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

जलालपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया टीवी बरामद किया

 

थाना जलालपुर क्षेत्र में दिनांक 07 अप्रैल 2025 को एक वाहन से एलईडी टीवी की चोरी का मामला प्रकाश में आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह, निवासी ग्राम सराय, पोस्ट बलुआ, थाना बलुआ, जनपद चंदौली जो कि एचडीएफसी बैंक, चिलबिला (प्रतापगढ़) में कार्यरत हैं और वर्तमान में सैदपुर (गाजीपुर) स्थानांतरित हुए हैं, अपने घरेलू सामान को लेकर मैजिक वाहन संख्या UP-72 AT 8314 से चिलबिला से वाराणसी जा रहे थे।

 

रात करीब 9 बजे के आसपास ग्राम बीमनमऊ, थाना जलालपुर स्थित यूनियन बैंक शाखा के पास चाय पीने हेतु रुके। उसी दौरान एक लाल रंग की बुलेट (UP-62-6493) और एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार चार अज्ञात युवक उनके वाहन के पास रुके और कुछ देर ठहरने के बाद चले गए। संदेह होने पर जब वाहन की जांच की गई तो पता चला कि उसमें रखा LG कंपनी का एक LED टीवी चोरी हो चुका है। समयाभाव व रात अधिक होने के कारण वे वाराणसी चले गए। दिनांक 10.04.2025 को राहुल सिंह ने थाना जलालपुर में तहरीर दी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज