Fastblitz 24

दो तालाबों का होगा सुंदरीकरण, 50 लाख रुपये होंगे खर्च

जौनपुरनगर के गुड़हाई और मुगरडीह वार्ड स्थित दो पुराने तालाबों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। शासन द्वारा इसके लिए 50 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। कार्य योजना तैयार कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा दोनों तालाबों को बहुउपयोगी सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। प्रत्येक तालाब पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस राशि से तालाबों के चारों ओर पक्का घाट, विद्युत पोल, स्ट्रीट लाइट, बैठने के लिए बेंच और टहलने के लिए पथ का निर्माण कराया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि उमरवैश्य ने बताया कि दोनों तालाबों के सौंदर्यीकरण से आमजन को न सिर्फ साफ-सुथरा वातावरण मिलेगा, बल्कि यह स्थान धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी उपयोगी बनेंगे। वार्डवासी सुबह-शाम सैर करने के साथ पूजा-पाठ व सामुदायिक कार्य भी इन स्थलों पर कर सकेंगे

उन्होंने कहा कि कार्य योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जल्द ही नगरवासी तालाबों को उनके नए और सुंदर स्वरूप में देख सकेंगे।

 

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज