Fastblitz 24

दो मंजिला इमारत की छत से गिरकर मजदूर की मौत

जौनपुरइमरानगंज बाजार में निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत की छत से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील स्थित सीकीखुर्द गांव निवासी धीरज कुमार मौर्य (28 वर्ष), पुत्र शोभनाथ मौर्य, बीते कुछ समय से शाहगंज क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में बन रही एक इमारत में मजदूरी कर रहा था। वह कासिम मुस्तफा नामक इंजीनियर के अधीन ठेकेदारी पर इलेक्ट्रिक कार्य कर रहा था।

बुधवार की रात भोजन करने के बाद धीरज छत पर सोने चला गया। उसके साथी मजदूर धीरेंद्र मौर्य ने बताया कि धीरज अक्सर देर रात तक छत पर टहलते हुए मोबाइल पर बात करता था। संभवतः सोते समय वह छत से नीचे गिर गया, लेकिन किसी को इसका पता नहीं चला।

सुबह जब मजदूर काम पर जुटने लगे और धीरज दिखाई नहीं दिया, तो साथी उसकी खोजबीन करने लगे। खोज के दौरान जब वे शौचालय की ओर पहुँचे, तो देखा कि धीरज का शव जमीन पर पड़ा था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज