Fastblitz 24

लेखपाल की कार का शीशा तोड़ा, आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जौनपुरथाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा लेखपाल की कार के शीशे को ईंट से तोड़ने का मामला सामने आया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेन्द्र लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों की जांच कर रहा है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज