जौनपुर। संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ‘मानव एकता दिवस’ का आयोजन इस वर्ष भी 24 अप्रैल 2025 को श्रद्धा और सेवाभाव के साथ किया जाएगा। यह आयोजन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से भारत के सभी शाखाओं सहित दिल्ली के बुराड़ी स्थित ग्राउंड नं. 8 पर संपन्न होगा। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्त बाबा गुरबचन सिंह जी और चाचा प्रताप सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करेंगे
संत निरंकारी मंडल के सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के प्रभारी श्री जोगिन्दर सुखीजा ने जानकारी दी कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में इस बार भी विश्वभर में 500 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जौनपुर के मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर 24 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

दिल्ली के बुराड़ी स्थित ग्राउंड नं. 8 में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और विभिन्न अस्पतालों के अनुभवी डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। इसी तरह देश के अन्य राज्यों में स्थानीय अस्पतालों की टीमें भी रक्त संग्रहण में भाग लेंगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शाखाओं में सत्संग का आयोजन भी किया जाएगा। इसका उद्देश्य है – मानव को मानव के निकट लाकर, प्रेम, सहिष्णुता और सौहार्द का वातावरण बनाना। सतगुरु की वाणी और शिक्षाएं आज के समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना का कार्य कर रही हैं।
सन् 1986 में बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा शुरू किया गया यह परोपकार अभियान आज एक महाअभियान का रूप ले चुका है। विगत चार दशकों में 8644 रक्तदान शिविरों के माध्यम से कुल 14,05,177 यूनिट रक्त दान किया जा चुका है। यह सेवा कार्य मानवता की भलाई के लिए निरंतर जारी है।
यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि है, बल्कि यह एक प्रेरणास्त्रोत भी है जो बताता है कि आध्यात्मिकता ही सच्चे अर्थों में मानव एकता को मजबूती दे सकती है। निरंकारी मिशन की यह पहल समाज में प्रेम, सेवा और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करती है।

Author: fastblitz24



