जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खमपुर स्थित ऐतिहासिक राम जानकी एवं शिव मंदिर का जीर्णोद्धार दो सगे भाइयों द्वारा अपने निजी खर्च पर कराए जाने से पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। शारदा प्रसाद मौर्य और सिकंदर मौर्य (भाजपा मंडल अध्यक्ष सिंगरामऊ) ने मंदिर की पुरानी गरिमा लौटाकर समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
गौरतलब है कि यह मंदिर पूर्वजों द्वारा सदियों पूर्व निर्मित किया गया था और इसका एक गहरा पुरातात्विक महत्व रहा है। समय की मार और देखरेख के अभाव में यह मंदिर जर्जर हो गया था। विगत वर्षों में अज्ञात चोरों ने मंदिर से राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियाँ तक चुरा ली थीं, जिससे श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश और दुख व्याप्त था।

जब सामाजिक और सरकारी सहायता के तमाम प्रयास विफल रहे, तब खमपुर निवासी शारदा प्रसाद मौर्य और सिकंदर मौर्य ने इस पवित्र कार्य का बीड़ा स्वयं उठाया। दोनों भाइयों ने लगभग दस लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च कर अल्प समय में मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया और राम, सीता एवं लक्ष्मण की नई प्रतिमाओं की विधिपूर्वक स्थापना करवाई।
प्रतिमा स्थापना के पूर्व गांव में शोभायात्रा भी निकाली गई जो राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर कुशहा मंदिर और महाकाली मंदिर सिंगरामऊ होते हुए पुनः खमपुर लौटकर संपन्न हुई। धार्मिक विधियों के साथ नई मूर्तियों की स्थापना ने श्रद्धालुओं के हृदय को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर राजेश सिंह, उमेश सिंह, प्रेम सिंह, रमेश मौर्य, राजेश मौर्य, शीला मौर्य, मुन्नी सिंह, और मोनू सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुंवर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा ने दोनों भाइयों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि “इनका प्रयास समाज में सेवा और समर्पण की प्रेरणा देगा।”
जब व्यवस्थाएं विफल हों, तो व्यक्ति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी कैसे निभा सकता है – इसका सशक्त उदाहरण शारदा प्रसाद मौर्य और सिकंदर मौर्य ने प्रस्तुत किया है। यह कार्य न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सेवा भावना का आदर्श भी बन गया है।

Author: fastblitz24



