ग्वालियर :ग्वालियर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में स्थित एक होटल ‘हवेली इन’ में पुलिस ने एक सुनियोजित स्टिंग ऑपरेशन के जरिए बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में दो युवक और सात युवतियाँ हिरासत में ली गई हैं। युवतियों में दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, मेरठ और चंडीगढ़ जैसे विभिन्न शहरों की लड़कियाँ शामिल हैं।
सीएसपी हिना खान को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यूनिवर्सिटी थाना और महिला थाना की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात 2 बजे होटल में छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में और सात युवतियों को होटल के कमरों से बरामद किया।

प्रारंभिक पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे बेहद गरीब परिवारों से हैं और उन्हें नौकरी का झांसा देकर दिल्ली के एजेंटों द्वारा ग्वालियर लाया गया था। यहां उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया।
होटल के संचालक दीपक शर्मा और नेपाली एजेंट अनीता सुनार द्वारा ग्राहकों से सौदे तय किए जाते थे, जिसमें सौदे की राशि 1000 से 1500 रुपये तक होती थी। इसमें से लड़कियों को मात्र 700 रुपये दिए जाते थे। दीपक शर्मा खुद को रसूखदार बताता था और खुलेआम यह धंधा चला रहा था। बताया जा रहा है कि होटल उसने अमन मावई नामक व्यक्ति से किराए पर लिया था।
पुलिस ने दीपक शर्मा, नेपाली एजेंट अनीता सुनार और दोनों ग्राहकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मुख्य आरोपी दीपक शर्मा अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
यह मामला न केवल अपराध की भयावहता को दर्शाता है, बल्कि यह भी उजागर करता है कि कैसे आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को लालच और धोखे से मानव तस्करी और देह व्यापार जैसे अपराधों में झोंक दिया जाता है।

Author: fastblitz24



