जौनपुर – – अरुणाचल प्रदेश में तैनात जौनपुर जिले के जवान सौरभ यादव का निधन रविवार को हृदयाघात (हार्ट अटैक) के कारण हो गया। बुधवार को जब उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सिकरारा (इटहवां) पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।
सौरभ यादव, लालबहादुर यादव के छोटे पुत्र थे। जवान की मृत्यु की सूचना रविवार को उनके परिजनों को फोन के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिसे सुनकर पूरा परिवार गमगीन हो गया। सेना के अधिकारियों द्वारा परिजनों को सूचित किया गया कि जवान का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से लाया जाएगा।

मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर पहुंचा और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बुधवार सुबह उसे गांव लाया गया।
गांव में पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।
इस दौरान सिकरारा चौराहे पर स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के बजाय सेना के वाहन से शव न लाने को लेकर नाराजगी जाहिर की, लेकिन सीओ सदर परमानंद कुशवाहा और परिजनों के समझाने पर मामला शांत हो गया।
ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने देश के इस वीर सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को हमेशा याद रखने की बात कही।

Author: fastblitz24



