उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक युवक को सिर्फ इसलिए बेरहमी से सज़ा दी गई क्योंकि वह अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा था। लड़की के परिजनों ने युवक को पकड़कर नग्न कर दिया, फिर उसे रस्सियों से बांधकर बैलगाड़ी में बांध दिया और बुरी तरह पीटा। अमानवीयता की हद तो तब हो गई जब उसके शरीर और प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल डाल दिया गया।
घटना विश्वेश्वरगंज थाना क्षेत्र की धनुही पुलिस चौकी अंतर्गत साई पुरवा गांव की बताई जा रही है। यह घटना 4 अप्रैल की रात की है, जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ हैवानियत शुरू कर दी। वायरल वीडियो में युवक को नग्न अवस्था में रस्सियों से जकड़े हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को बैलगाड़ी में बांधकर पीटा जा रहा है। उसके शरीर पर मिट्टी डाली गई और जख्मों में पेट्रोल डालकर जलन दी गई। यहां तक कि उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया गया। वीडियो में यह धमकी भी सुनाई दे रही है कि अगर दोबारा दिखा, तो उसे कुत्तों से नोंचवा दिया जाएगा।
इस वीभत्स घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि अब तक कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

Author: fastblitz24



