Fastblitz 24

हमारा क्या कसूर था मां… हैदराबाद में दो बच्चों का गला रेतने के बाद महिला ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरा मामला

हैदराबाद: हैदराबाद के जीदीमेटला थाना क्षेत्र के गजुला रामाराम इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 32 वर्षीय तेजस्विनी नामक महिला ने अपने दो मासूम बेटों की गला रेतकर हत्या करने के बाद एक पांच मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले तेजस्विनी ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव की बात कही।

तेजस्विनी की पारिवारिक स्थिति लंबे समय से तनावपूर्ण थी। पुलिस को दिए गए विवरण के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते थे। पति अक्सर झगड़े के दौरान तेजस्विनी से कहता था – “यदि तुम मरना चाहती हो, तो मर जाओ।” यही बात उसे इस कदर चुभ गई कि उसने अपने दोनों बेटों अर्शित रेड्डी और आशीष रेड्डी को नारियल काटने वाले चाकू से बेरहमी से मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली।

तेजस्विनी पिछले कई वर्षों से आंखों की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। इस बीमारी का असर उनके बच्चों पर भी पड़ा था, जिन्हें हर चार घंटे में आंखों की दवा डालनी पड़ती थी। यह देखभाल तेजस्विनी के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत थकाने वाली हो गई थी।

घटना के बाद दोनों बच्चों को पास के रामराज अस्पताल, शाहपुर नगर ले जाया गया, जहां छोटे बेटे आशीष रेड्डी को मृत घोषित कर दिया गया।

सुसाइड नोट में तेजस्विनी ने साफ लिखा कि वह अपने हालातों से टूट चुकी थी और लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी। उसने यह भी लिखा कि वह अपने बच्चों को अपने साथ इसलिए ले जा रही है क्योंकि उन्हें दुनिया की तकलीफों से बचाना चाहती थी।

इस दुखद घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर गहरी संवेदना और आक्रोश दोनों ही पैदा कर दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love