Fastblitz 24

आतंकी हमले के चलते पीएम मोदी ने सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ा, दिल्ली लौटते ही हाईलेवल बैठक की

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का अपना दो दिवसीय दौरा समय से पहले समाप्त कर दिया और आज सुबह नई दिल्ली लौट आए। वहां उन्हें सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में भी शामिल नहीं हुए।

दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संक्षिप्त उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जम्मू-कश्मीर की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के उद्देश्य से निर्धारित था, लेकिन आतंकी घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने सुरक्षा स्थिति को प्राथमिकता देते हुए दौरा बीच में ही समाप्त कर दिया।

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रधानमंत्री की इस त्वरित कार्रवाई को देश की सुरक्षा और हालात की संवेदनशीलता को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज