जौनपुर – थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग लड़के के अपहरण के मामले में फरार चल रही महिला आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला रिंका (काल्पनिक नाम), जो कि ‘लेडी डॉन’ के नाम से जानी जाती है, बीते सप्ताह अपने ही मोहल्ले के एक नाबालिग बालक सोनू (काल्पनिक नाम) को सरेआम अगवा कर फरार हो गई थी। गिरफ्तारी के समय पीड़ित बालक को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
इस मामले में थाना कोतवाली में धारा 115(2), 137(2) बीएनएस और 16/17 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को धर दबोचा।

गौरतलब है कि घटना के दिन जब पुलिस मौके पर पहुंची थी, तब आरोपी ने पुलिस को धक्का देकर भागने में सफलता पा ली थी। तभी से वह फरार चल रही थी। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Author: fastblitz24



