Fastblitz 24

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की दर्दनाक मौत कम सुनने की समस्या बनी हादसे की वजह, रेलवे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

जौनपुरकेराकत थाना क्षेत्र के ग्राम आहन में बीती शाम एक हृदयविदारक हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी रूपनारायण चौहान के रूप में हुई है, जो शाम को शौच के लिए घर से निकले थे।

जानकारी के अनुसार, रूपनारायण चौहान रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद गेटमैन ने किसी तरह उनके परिजनों को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि रूपनारायण कान से कुछ कम सुनते थे, संभवतः इसी कारण उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

गांव में इस हादसे से मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज