Fastblitz 24

दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को ससुराल से निकाला, देवर पर दुराचार का आरोप

जौनपुर: थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर विवाहिता को ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने अपने देवर पर गड़ासे से धमकाकर दुराचार करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में अदालत के हस्तक्षेप के बाद बरसठी पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल से निकाला गया
जानकारी के अनुसार, सुरेरी थाना क्षेत्र के देहुआ गांव निवासी एक युवती की शादी 4 जून 2024 को बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी रवि शंकर गौतम से हुई थी। विवाह में युवती के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 30 हजार रुपये नगद, गहने और अन्य उपहार दिए थे। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची, तो ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर उसे प्रताड़ित करने लगे और चार दिन बाद ही मायके वापस भेज दिया।

देवर पर दुराचार का आरोप, सास-पति ने नहीं की मदद
पीड़िता का आरोप है कि पंचायत के बाद उसे फिर ससुराल लाया गया, लेकिन प्रताड़ना जारी रही। इसी दौरान उसके देवर दीपक ने गड़ासे से धमकाकर उसके साथ दुराचार किया। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने पति और सास से की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। 17 दिसंबर को उसे जबरन रामपुर छोड़ दिया गया, जहां से वह किसी तरह अपने मायके लौट पाई।

स्थानीय पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पर बरसठी पुलिस ने पति रवि शंकर गौतम, ससुर आशाराम, सास शुक्ला देवी और देवर दीपक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विवाहिता की चिकित्सीय जांच कराई जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज