Fastblitz 24

आजमगढ़ में हैवानियत: युवक को लाठी-डंडों से पीटा, चेहरे पर मारी लात, फिर थूक चटवाया

पीड़ित की जुबानी – “दबंग बोला, पैसे नहीं दिए तो बेटे समेत जान से मार दूंगा”

आजमगढ़उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के समुंदपुर गांव में दबंगों ने एक युवक को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके चेहरे पर लात मारकर जमीन पर थूका और फिर जबरन थूक चटवाया।

पीड़ित अब्दुल मन्नान का आरोप है कि गांव के ही दबंग गोवर्धन यादव ने पहले उसे लाठी-डंडों से मारा और फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित युवक जमीन पर बैठा है, उसकी आंखें सूजी हुई हैं और वह माफी मांग रहा है। गोवर्धन उसे गालियां देता है और जमीन पर थूककर चाटने के लिए मजबूर करता है। वीडियो में पीड़ित थूक चाटते हुए अपनी जीभ दिखा रहा है और हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगा रहा है।

अब्दुल मन्नान ने बताया कि वह सैलून पर बैठा था, तभी गोवर्धन वहां पहुंचा और उस पर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए एक ठेके के पास ले गया। वहां लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए, तो उसे और उसके बेटे को जान से मार देगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गोवर्धन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दूसरे युवक ने भी लगाए मारपीट के आरोप
इसी मामले में बेलसर गांव के विजय प्रताप ने भी आरोपी गोवर्धन यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है। विजय ने बताया कि वह सुखपुर सोना स्थित एक निजी विद्यालय का वाहन चालक है। मंगलवार को बच्चों को छोड़कर लौटते समय सुखपुर मसोना के पास गोवर्धन ने उसकी गाड़ी रोकी, जातिसूचक गालियां दीं और लाठी-डंडों से पीट दिया।

दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी पर पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है, वहीं दूसरी शिकायत पर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज