Fastblitz 24

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को सुइथाकला में श्रद्धांजलि, ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई शोकसभा

सुइथाकला :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में सुइथाकला विकास खंड के सभागार में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोकसभा की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी व खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से की।

अपने संबोधन में डॉ. तिवारी ने इस घटना को मानवता पर कलंक करार दिया, वहीं बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने निर्दोष और निहत्थे नागरिकों की नृशंस हत्या को कायरता की पराकाष्ठा बताया।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत जय प्रकाश मौर्य, एडीओ आईएसबी ब्रह्मानंद यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रकाश दूबे, प्रधान राम सकल वर्मा, लेखाकार मनोज, दीनबंधु गुप्ता, विनय यादव, उपेन्द्र पाण्डेय, राजेश सिंह, अनिमेष, सुनील कुमार, फूल चंद यादव, मातिबर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सभा में सभी ने एक स्वर में इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा के प्रति संकल्प भी दोहराया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज