Fastblitz 24

वरिष्ठ पत्रकार कुंवर यशवंत सिंह के निधन पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने जताया शोक, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को भी दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुरयूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जनपद इकाई द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने की, जबकि संचालन महामंत्री संतोष कुमार संथालिया ने किया।

शोकसभा में यूनियन के वरिष्ठ सदस्य, पत्रकार व साहित्यकार कुंवर यशवंत सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर भावपूर्ण चर्चा की।

इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए 28 निर्दोष पर्यटकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यूनियन के सभी सदस्यों ने हमले पर गहरा रोष जताते हुए भारत सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।

सभा में उपाध्यक्ष आदर्श कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार सिंह, डॉ. यशवंत कुमार गुप्त, गंगा प्रसाद चौबे, शशि राज सिन्हा, राजेश मिश्र, सचिन श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश मिश्र, जुबेर अहमद, संतोष राय, विजय प्रताप सिंह, प्रो. आसाराम, संजय शुक्ला, दीपक चिटकारिया, ऋतिक अरोड़ा, विद्याधर राय विद्यार्थी, लाल बहादुर यादव, प्रमोद कुमार पांडेय, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अमरेश कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

सभा में सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रकारिता जगत ने एक उत्कृष्ट और संवेदनशील साहित्यकार को खो दिया है, जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। साथ ही देश की सुरक्षा और निर्दोष नागरिकों की रक्षा के लिए ठोस और निर्णायक कदम उठाने पर जोर दिया गया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज