हरदुआगंज थाने के दरोगा पर गंभीर आरोप, पीड़िता ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हरदुआगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने वहां तैनात दरोगा दिनेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने लापता पति की तलाश में जब मदद के लिए थाने गई, तो दरोगा ने सहायता के बदले अश्लील मांग की।

पीड़िता का आरोप है कि दरोगा उसे बार-बार कमरे में बुलाता था और गंदी हरकतें करता था। महिला के मुताबिक, दरोगा ने शारीरिक संबंध बनाने की मांग की और जब उसने विरोध किया तो दुष्कर्म की कोशिश भी की। यह पूरी बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
इस सनसनीखेज वीडियो को UttarPradesh.ORG News नामक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से साझा किया गया है, जिसमें आरोपित की बातचीत और महिला की आपबीती सामने आई है। वीडियो में महिला ने यह भी कहा कि उसे धमकाया गया और दबाव बनाया गया।
मामला अलीगढ़ के अहीरपाड़ा इलाके का है, जहां पीड़िता ने अब राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
UP Police का बयान और जांच की स्थिति
घटना के गंभीर होने के चलते अलीगढ़ पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, “प्रकरण में राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है।” बताया जा रहा है कि मामले की जांच सीओ अतरौली को सौंपी गई है।
यह वीडियो 23 अप्रैल को एक्स पर अपलोड किया गया था और इसे 500 से अधिक बार देखा जा चुका है। फिलहाल पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है।

Author: fastblitz24



