जौनपुर। साल्वेशन हॉस्पिटल, कंधरपुर में आयोजित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 भारत एवं श्री चित्रगुप्त पूजन महासमिति जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में हुए भव्य सम्मेलन में कायस्थ समाज की सामाजिक एकता, शिक्षा, और राष्ट्रहित में योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “कायस्थ समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस समाज की विभूतियों ने देश को दिशा देने का कार्य किया है।”
विधायक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम, कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और कहा कि “मोदी सरकार दोषियों को ऐसा सबक सिखाएगी कि उनकी रूह कांप उठेगी।” उन्होंने युवाओं से समाज के उत्थान और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव (कोलकाता) ने कहा कि “कायस्थ महासभा का उद्देश्य समाज को जोड़ना और जागरूक बनाना है। हम किसी सदस्यता शुल्क के बिना पूरे भारत में संगठन का विस्तार कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि 11 मई को लखनऊ में संगठन की भावी रणनीति पर महत्वपूर्ण बैठक होगी।
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेक श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट (मुंबई हाईकोर्ट), अरुण श्रीवास्तव चुन्नू (गाजीपुर) आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया और मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में 23 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित श्री चित्रगुप्त पूजन शोभायात्रा की रणनीति भी तय की गई, जो भगवान चित्रगुप्त मंदिर बारीनाथ से रूहट्टा धर्मशाला तक निकाली जाएगी।
सम्मेलन में पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सम्मान
सम्मेलन में जनपद के सम्मानित पत्रकारों, महिला पदाधिकारियों और विभिन्न जिलों से आए कायस्थ संगठनों के प्रतिनिधियों को मनोनयन पत्र, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता व राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने किया।

Author: fastblitz24



