Fastblitz 24

खड़े ट्रक में बाइक टकराई, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

जौनपुरजिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर केशवपुर गांव के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से बाइक टकरा जाने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया। पत्नी की हालत नाजुक होने पर उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी मोहम्मद रफीक अपनी पत्नी बदरुन्निसा के साथ बाइक से जौनपुर शहर किसी कार्य से गए थे। काम समाप्त कर देर रात घर लौटते समय जब वे केशवपुर गांव के पास पहुंचे, तभी अंधेरे और सामने से आ रही भारी वाहन की तेज रोशनी के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक का पिछला हिस्सा दिखाई नहीं दिया और बाइक सीधे ट्रक में जा टकराई।

हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर यूपी 112 को सूचना दी। तत्पश्चात एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने मोहम्मद रफीक को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर इन दिनों भारी वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते वाहनों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन पुलिस इन वाहनों को हटाने में कोई सक्रियता नहीं दिखा रही।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love