जौनपुर :विश्व पशु चिकित्सक दिवस के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित पशु चिकित्सक डॉ. आलोक सिंह पालीवाल का रविवार को नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले स्थित राव क्लिनिक पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. पालीवाल ने केक काटकर उपस्थित लोगों के साथ इस विशेष दिवस की सार्थकता साझा की।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने डॉ. पालीवाल को शुभकामनाएं दीं और बेजुबान जानवरों की सेवा में उनकी निष्ठा के लिए आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने कहा कि विश्व भर में पशु चिकित्सक विपरीत परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सकों का उत्साहवर्धन और समर्थन बेहद आवश्यक है ताकि वे समाज और बेजुबानों की सेवा के कार्य को और मजबूती से आगे बढ़ा सकें।

इस अवसर पर एखलाक खान, राजेश चौबे, इकरार खान, राहुल राज मिश्र, डॉ. बालाजी राव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Author: fastblitz24



