जौनपुर : बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में शुक्रवार रात अनुसूचित जाति के एक परिवार के घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
पीड़ित करिया गौतम ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके घर के पास एक बारात आई थी और परिवार के सभी सदस्य घर पर नहीं थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते भंनौर गांव के निवासी राकेश सिंह, राजेश सिंह, सुरेश सिंह, चंदन सिंह और सौरभ सिंह ने उनके घर में घुसकर उनके बेटे चंदन गौतम और भाभी सीता के साथ मारपीट की, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

Author: fastblitz24



