Fastblitz 24

अपहरण के बाद किशोर की हत्या: पुलिस व एसटीएफ टीम ने फरार इनामी आरोपी को दबोचा

जौनपुरसोमवार को ग्राम अतरौरा, थाना सरायख्वाजा निवासी आदर्श सिंह राजपूत पुत्र अरुणेन्द्र प्रताप सिंह दोपहर लगभग 3 बजे घर से बिना बताये पैदल निकले थे। परिवारजनों ने पहले सोचा कि वह गाँव में ही कहीं गए होंगे, परन्तु जब शाम 6 बजे तक घर नहीं लौटे तो चिंता बढ़ी। फोन करने पर आदर्श का मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

बाद में आदर्श ने अपनी मां के मोबाइल नंबर पर खुद के मोबाइल नंबर 79774XXXXX से एक संदेश भेजा, जिसमें लिखा था, “मम्मी मेरा किडनैप कर लिये हैं, कहाँ ले जा रहे हैं पता नहीं, किसी तरह से मैसेज भेज रहा हूँ, मुझे बचा लो।” परिजन घबराकर तत्काल थाना सरायख्वाजा पहुंचे और मामले की सूचना दी। प्रार्थी राजेन्द्र कुमार सिंह ने श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय को प्रार्थना पत्र देते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की।

पुलिस  जौनपुर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में थाना सरायख्वाजा पुलिस और एसटीएफ लखनऊ टीम के संयुक्त प्रयास से हत्या व अपहरण के इस सनसनीखेज मामले में वांछित इनामी आरोपी  को गिरफ्तार किया गया।

जांच में सामने आया कि पूर्व नियोजित योजना के तहत आरोपियों ने आदर्श का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद आदर्श के फोन से उसके परिजनों को पैसे की उम्मीद में संदेश भेजे गए थे। परन्तु भविष्य में पहचान उजागर हो जाने के डर से आरोपियो ने दिनांक 28/29 सितंबर 2024 की रात को ही आदर्श सिंह राजपूत की हत्या कर दी और उसका शव जनपद अंबेडकर नगर के अकबरपुर क्षेत्र की नहर में फेंक दिया।

इस मामले में पहले ही तीन आरोपी— प्रदीप कश्यप पुत्र लाला सिंह कश्यप उर्फ लीडर कश्यप निवासी गंधार गेट किला थाना परीक्षितगढ़ मेरठ, रवि प्रजापति पुत्र त्रिभुवन प्रजापति निवासी ग्राम मल्हनी थाना सरायख्वाजा जौनपुर, और आरिफ अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी अतरौरा थाना सरायख्वाजा — को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है।

शेष वांछित आरोपी  इरफान पुत्र असगर निवासी नसरूद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा, जो कि 25 वर्ष का है और काफी समय से फरार चल रहा था, को थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम व एसटीएफ लखनऊ टीम ने 27 अप्रैल 2025 को कोठवार से जमुहाई जाने वाली रोड पर चांदी गहना मोड़ पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी  के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज