Fastblitz 24

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का सम्मान समारोह सम्पन्न, आतंकी हमले में दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुरराष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा रहे।

श्री मिश्रा ने जौनपुर आगमन के उपरांत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में आयोजित शोकसभा में प्रतिभाग कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके पश्चात आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद प्रत्येक पीड़ित पत्रकार के साथ मजबूती के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। संगठन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित पत्रकारों के सुख-दुख में सहभागिता निभाना है, चाहे वह परिषद से संबद्ध हो अथवा नहीं।

श्री मिश्रा 28 अप्रैल, सोमवार को लखनऊ से प्रस्थान कर जौनपुर पहुंचे, जहां वाजिदपुर तिराहे पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न अखबारों एवं चैनलों के पत्रकारों के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने सामाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान देने वाले गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर राहुल गुप्ता ने समां बांधा, वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन सलमान शेख ने किया।

कार्यक्रम के अंत में परिषद के जिलाध्यक्ष श्री तामीर हसन शीबू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन की प्रतिबद्धताओं को पुनः दोहराया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रियाजुल हक, विशाल सोनी, आफताब आलम, जितेंद्र बहादुर उर्फ संजय सिंह, इज़हार हुसैन, मोहम्मद हारून, डॉ. इम्तियाज़ अहमद, रवि केशरी, सोनू गुप्ता, मोहम्मद अल्ताफ़, अभिषेक पटेल, हिमांशु विश्वकर्मा, गंगेश निगम, राहुल गुप्ता, रवि सिन्हा, संजय सिंह, कलीम सिद्दीकी, अनवर हुसैन, कपिल देव सिंह, संतोष कुमार, कोमल यादव, राजेश गौतम, अमित तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, शशिकांत मौर्य, सिकंदर, मोहम्मद हारून, आबिश इमाम, असलम खान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज