Fastblitz 24

डेयरी कर्मियों के बीच विवाद में फायरिंग का आरोप, पुलिस ने घटना से किया इनकार

जौनपुर : सरपतहां थाना क्षेत्र के खानपुर चौरवा गांव स्थित माधव मिल्क एंड डेयरी हाउस में शनिवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब डेयरी के दो कर्मचारियों के बीच हुए विवाद के बाद फायरिंग की सूचना सामने आई। मामले की जानकारी मिलते ही सराय मोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेयरी पर कार्यरत शशांक सिंह और विकास कन्नौजिया के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने के कुछ देर बाद शशांक सिंह की ओर से कुछ युवक कार और बाइक से मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए डेयरी के भीतर घुस गए। आरोप है कि दहशत फैलाने के लिए वहां फायरिंग भी की गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। घटना के बाद डेयरी संचालक ठाकुर प्रसाद यादव, जो प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के हैपट्टी गांव के निवासी हैं, ने लिखित तहरीर देकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।

चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि यह आपसी विवाद का मामला था। सुरिस गांव से कुछ लोग मौके पर आए थे। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज