मुंगराबादशाहपुर। हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने एकजुट होकर आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल, सर्व वैश्य समाज एवं मुस्लिम संगठनों ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध जताया।
रविवार देर शाम आयोजित कैंडल मार्च का नेतृत्व सर्व वैश्य समाज के सलाहकार आलोक गुप्ता पिंटू, अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, अंजुमन रिफाउल मुस्लमीन के सदर तहसीमुल हक बन्ने एवं पूर्व सभासद आज़म राईन ने किया।

कैंडल मार्च के दौरान ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ व ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के गगनभेदी नारे लगाए गए और पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी भर्त्सना की गई। प्रतिभागियों ने एक हाथ में जलती मोमबत्ती तथा दूसरे हाथ में तिरंगा थामे हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
हाजी मेराज, मौलाना फहद, अंसार राईन व अफजाल अहमद आदि ने पाकिस्तान के झंडे का दहन करते हुए देश में शांति व सद्भाव की अपील की। कैंडल मार्च पुरानी सब्जी मंडी से शुरू होकर नगर मुख्य चौराहे तक पहुँचा, जहां पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इसके बाद रोडवेज परिसर में सभा का आयोजन हुआ।
सभा में वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। वक्ताओं में राजकुमार जायसवाल काजू, पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू, संदीप केसरी, शिवकुमार लल्ला, आलोक गुप्ता पिंटू, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, रंजीत भोजवाल, राजकुमार ऊमरवैश्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।
उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, दोषियों को फांसी देने तथा शहीद परिवारों को उचित सम्मान व न्याय दिलाने की मांग की।
अंजुमन सदर तहसीमुल हक, पूर्व सभासद आज़म राईन, तमजीद अशरफ, हाजी मेराज, मौलाना फहद, सरवर चौधरी आदि ने भी आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाला क्रूर चेहरा है।
इस मौके पर नीलम गुप्ता, गणेश सभासद, दीपू मोदनवाल, मनीष केशरी, विपिन जिम्मी, योगेश जायसवाल, अफसर राईन, मोहम्मद हुसैन, मौलाना अब्दुल वहीद, फरहान आलम, मोहम्मद कैफ, डॉ. इमरान, असलम, मोहम्मद अख्तर, हाजी निसार अहमद, शिव प्रसाद सीके, मनीष भोजवाल, बैजनाथ साहू, संदीप केशरी, सुरेश चंद सोनी, हीरालाल भोजवाल, दीपक शर्मा, शिवकुमार लल्ला, विश्वनाथ जायसवाल, राजीव जायसवाल, ज्ञान तिवारी, मृत्युंजय पांडेय, ज्ञान केसरी, जय श्रीवास्तव व सुमित सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



