Fastblitz 24

जौनपुर में आतंकी हमले के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

जौनपुरजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की शाम भगवान निषादराज जन सेवा समिति, जोगियापुर के नेतृत्व में निषाद और ओबीसी समाज के युवाओं, महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च जोगियापुर से प्रारंभ होकर सद्भावना पुल स्थित गोमती घाट पर एक सभा में परिवर्तित हुआ, जहां श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया।

मार्च के दौरान लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान देश की अखंडता और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संकल्प लिया गया।

संस्था के राष्ट्रीय संयोजक धर्मेंद्र निषाद ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “यह हमला अत्यंत दुखद और निंदनीय है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और हम केंद्र सरकार के हर निर्णय के साथ खड़े हैं।” उन्होंने कहा कि यह हमला उन निर्दोष नागरिकों पर था जो अपने परिवार के साथ कश्मीर की वादियों में सैर के लिए गए थे, इस कायराना कृत्य ने पूरे देश को झकझोर दिया है।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि ऐसे हमले न केवल मानवता के विरुद्ध हैं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय एकता और शांति के ताने-बाने को भी चुनौती देते हैं। उन्होंने सरकार से आतंकियों और उनके संरक्षकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

इस कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष नीरज निषाद, कोषाध्यक्ष शिवपूजन निषाद, विशाल सिंह हुकुम, मेराज खान, अजय सोनकर, मुकेश निषाद, रवि निषाद, अमरीश निषाद, अवधेश यादव, प्रमोद निषाद, धीरज निषाद, अरविंद निषाद, रामभवन यादव, अंबिका निषाद, हरिहर पाल, धीरज बिंद, दीपक बिंद, शनि निषाद, संदीप निषाद, बृजेश निषाद, प्रदीप निषाद, अनुरुद्ध शुक्ला, अमर निषाद और बबलू निषाद समेत अनेक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज