Fastblitz 24

रामेश्वरम मंदिर में गंदगी से श्रद्धालु आक्रोशित

जौनपुरक्षेत्र के प्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर (राजेपुर) में इन दिनों गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। मंदिर परिसर में स्थित हैंडपंप खराब होने के कारण भक्त भगवान रामेश्वर को जल नहीं चढ़ा पा रहे, जिससे पूजा-पाठ में कठिनाई हो रही है।

उल्लेखनीय है कि सई और गोमती नदियों के संगम पर स्थित यह मंदिर पौराणिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां दूर-दराज़ से श्रद्धालु दर्शन व पूजा के लिए पहुंचते हैं, लेकिन मंदिर परिसर की बदहाली उनकी आस्था को ठेस पहुंचा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाईकर्मी लापरवाही बरत रहे हैं और ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलते मंदिर की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।

श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर परिसर का हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़ा है। कभी-कभी इसे ठीक किया जाता है, लेकिन दो-तीन दिनों में दोबारा खराब हो जाता है, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ में पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है।

जब यह मामला ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) नीरज जायसवाल के संज्ञान में लाया गया, तो उन्होंने बताया कि एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर को इस संबंध में अवगत कराया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मंदिर परिसर की सफाई आज ही करवाई जाएगी और हैंडपंप को भी शीघ्र दुरुस्त कराया जाएगा। साथ ही, सफाईकर्मियों की नियमित ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है ताकि आने वाले समय में श्रद्धालुओं को इस प्रकार की असुविधा न झेलनी पड़े और मंदिर की पवित्रता और स्वच्छता बनी रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज