जौनपुर। जनपद जौनपुर के मोहल्ला चाचकपुर निवासी अभिषेक साहू ने अपनी नाबालिग बहन खुशी गुप्ता (कक्षा 9 की छात्रा, सरस्वती विद्या मंदिर, बारीनाथ) के लापता होने की शिकायत चौकी सिपाह पुलिस से की थी। पीड़िता अपने बुआ के घर चाचकपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 28 अप्रैल की सुबह वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली लेकिन स्कूल नहीं पहुंची और न ही दिनभर घर वापस लौटी।
परिजनों द्वारा तलाश के बाद भी जब लड़की नहीं मिली, तो अभिषेक साहू ने चौकी प्रभारी सिपाह को लिखित सूचना देकर बताया कि उसकी बहन को ऋषभ मौर्य पुत्र राजकमल मौर्य पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। संदेह जताया गया कि उसी ने बहन का अपहरण किया है। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की।

होटल से मिली नाबालिग पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मु.अ.सं. 121/2025, धारा 137(2)/64 बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत फरार अभियुक्त ऋषभ मौर्य को दिनांक 28 अप्रैल 2025 को शाम करीब 6:42 बजे सूतहट्टी चौराहे स्थित शिवम होटल के कमरा संख्या 114 से गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही पीड़िता को भी मौके से बरामद किया गया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

Author: fastblitz24



