जौनपुर। जनपद जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेसहूपुर निवासी गीता देवी पत्नी अशोक कुमार ने अपनी नाबालिग पुत्री मुस्कान (उम्र लगभग 14 वर्ष) के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थिनी ने बताया कि दिनांक 28 अप्रैल की रात को उनकी पुत्री उनके साथ सो रही थी। रात लगभग 2 बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने पाया कि मुस्कान बिस्तर पर नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने घबराहट में थाना कोतवाली में प्रार्थनापत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की।
इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने दिनांक 29 अप्रैल को इस मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी, पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रौशन सरोज पुत्र कल्लू सरोज (निवासी ग्राम फिरोजपुर, थाना शाही, जनपद बरेली, उम्र लगभग 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
यह गिरफ्तारी दिनांक 29 अप्रैल 2025 को लगभग दोपहर 12:45 बजे भण्डारी स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना पर की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 122/2025 अंतर्गत धारा 137(2)/87 बीएनएस व 16/17 पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Author: fastblitz24



