Fastblitz 24

मारपीट कर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की चेन व लॉकेट बरामद

जौनपुरजनपद जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अर्जन, बड़ी मस्जिद निवासी संस्कृति साहू ने अपने पिता पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी। पीड़िता ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल 2025 को उनके पिता गणेश साहू सईदनपुर क्षेत्र में शादी का निमंत्रण देने जा रहे थे, तभी बदलापुर पड़ाव के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी की मरम्मत के दौरान दशरथ यादव पुत्र राजबली यादव (जहांगीराबाद) व अशोक कुमार यादव पुत्र बलीराम यादव (बीबीपुर थाना सिकरारा) अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचे और बिना किसी बात के गाली-गलौज करने लगे।

स्थानीय लोगों के समझाने पर भी आरोपी नहीं माने और उन्होंने लाठी, डंडों व बोतल से श्री गणेश साहू के सिर पर वार कर दिया। वह मौके पर ही बेहोश हो गए। भीड़ एकत्र होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घायल अवस्था में उन्हें उनके मित्र पंकज यादव द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। संस्कृति साहू ने थाने पहुंचकर उचित कार्रवाई की मांग की।

मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चोरी की चेन व लॉकेट बरामद
घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने मु.अ.सं. 120/2025, धारा 110, 115(2), 352, 351(3), 303(3), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पुलिस  जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध निवारण अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में 29 अप्रैल 2025 को करीब 11:50 बजे दिन में बदलापुर पड़ाव से आरोपी अजय यादव पुत्र मन्नी राम (निवासी जहांगीराबाद, थाना कोतवाली) को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी  के कब्जे से एक पीली धातु की चेन व एक पीली धातु का लॉकेट भी बरामद किया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज