Fastblitz 24

सई नदी में नहाते समय युवक की डूबने से मौत

जौनपुरजनपद के महाराजगंज क्षेत्र अंतर्गत मजीठी गांव निवासी एक 23 वर्षीय युवक की सई नदी के बोझनाथ घाट पर नहाते समय डूबने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर्ष सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह सोमवार की दोपहर अपने साथियों के साथ नहाने के लिए बोझनाथ घाट पहुंचा था। नहाते समय जल की गहराई का सही अनुमान न लगने के कारण वह अचानक पानी में डूबने लगा। साथ मौजूद साथियों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक हर्ष की मृत्यु हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की असामयिक मृत्यु से गांव में गहरा शोक व्याप्त है और परिजन अत्यधिक दुख में डूबे हुए हैं।

यह दुखद घटना फिर एक बार नदी और जलाशयों में नहाते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। प्रशासन द्वारा आमजन से सावधानी बरतने की अपील की गई है, विशेषकर गर्मी के मौसम में जब नदी किनारे भीड़ अधिक होती है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज