Fastblitz 24

संस्थापक प्रबंधक स्व. ठाकुर धर्मराज सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित

जौनपुरसल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बदलापुर, जौनपुर में संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय ठाकुर धर्मराज सिंह की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह एवं प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने की। दोनों वक्ताओं ने स्व. ठाकुर धर्मराज सिंह के जीवन दर्शन, उनके शिक्षाक्षेत्र में योगदान एवं समाज के प्रति उनके समर्पण पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह, प्रो. धीरेन्द्र कुमार पटेल, डॉ. ओम प्रकाश दुबे, डॉ. कर्मचन्द यादव, डॉ. विनय दुर्गेश, डॉ. तिलक सिंह यादव, डॉ. कुलदीप शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. महेन्द्र सिंह, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. तमन्ना नाज, मुमताज अंसारी, राघवेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिंह, शुभम सिंह, विजय कुमार, राकेश, रामजीत सहित महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वर्गीय ठाकुर धर्मराज सिंह के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज