Fastblitz 24

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन मोड में भारत, सेना को खुली छूट, पाकिस्तान में मचा खौफ

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में सेना को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की खुली छूट दे दी है। अब सेना तय करेगी कि कब, कहां और कैसे जवाब देना है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है और उसकी सेना हाई अलर्ट पर है।

प्रधानमंत्री के आवास पर हुई बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल अनिल चौहान शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 10 अहम संकल्प लेते हुए सेना को पूरी तरह से फ्री हैंड दे दिया।

अब सेना ही तय करेगी कि जवाबी कार्रवाई कब और कैसे की जाए। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्हें अपनी सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है।

सेना ही तय करेगी कि जवाबी हमले में किसे निशाना बनाना है। यह फैसला अब पूरी तरह सैन्य बलों पर छोड़ा गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई एक मजबूत राष्ट्रीय संकल्प है। भारत इस बार चुप नहीं बैठेगा।

“हम आतंकवाद का खात्मा करेंगे”:

बैठक में पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत आतंकवाद के समूल नाश के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

भारत के रुख से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तानी सेना हाई अलर्ट पर है और सीमाओं पर अतिरिक्त सैनिक तैनात किए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी अपने परिवारों को विदेश भेजने लगे हैं, जिससे यह साफ है कि भारत की संभावित कार्रवाई से पाकिस्तान में भय का माहौल है।

पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, और अब भारत ने साफ कर दिया है कि इसका जवाब अवश्य दिया जाएगा। सेना को मिली खुली छूट इस बात का संकेत है कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं, ठोस और निर्णायक कदम उठाने के मूड में है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज