जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव ने बुधवार को अधिष्ठाता, छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) पद का कार्यभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रो. यादव का कार्यकाल जॉइनिंग की तिथि से आगामी तीन वर्षों के लिए निर्धारित किया गया है।
शिक्षण और शोध के क्षेत्र में है गहरा अनुभव
प्रो. यादव वर्तमान में विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही वे रज्जू भैया संस्थान के निदेशक और भौतिकी विभागाध्यक्ष के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं। उनके अस्सी से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं। वे तीस से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में आमंत्रित व्याख्यान भी दे चुके हैं। उन्हें शिक्षण, शोध, प्रशासन और छात्र सशक्तिकरण के क्षेत्र में 18 वर्षों का व्यापक अनुभव प्राप्त है।

छात्र कल्याण रहेगा प्राथमिकता में
पदभार ग्रहण करते हुए प्रो. प्रमोद यादव ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा, “छात्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को सांस्कृतिक, खेल और सामाजिक गतिविधियों में भी आगे लाने का प्रयास किया जाएगा।”
शुभकामनाओं का दौर
इस अवसर पर निवर्तमान डीएसडब्ल्यू प्रो. अजय द्विवेदी, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा, विधि संस्थान निदेशक प्रो. देवराज सिंह, प्रो. गिरधर मिश्रा, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. श्रवण, दिवाकर शर्मा और रमाकांत यादव सहित कई शिक्षकों व अधिकारियों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में यह नियुक्ति छात्रहित में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखी जा रही है।

Author: fastblitz24



