Fastblitz 24

फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, तीन युवक गिरफ्तार

जौनपुर : फेसबुक पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। चन्दवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी गांव के तीन युवकों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, मामला थाना चन्दवक पर दर्ज मुकदमा संख्या 103/25 से संबंधित है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 298 बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में जाफर शाह पुत्र जैनू शाह, गुलफाम पुत्र शाहआलम और अकीम जावेद पुत्र यूसूफ शाह शामिल हैं। तीनों आरोपी बीरीबारी गांव के निवासी हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे बीरीबारी के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र दत्त (चौकी प्रभारी पतरही), हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह और कांस्टेबल आशुतोष यादव शामिल रहे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत चालान कर मा. न्यायालय भेज दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सोशल मीडिया पर निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी गई है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज