Fastblitz 24

महिला शौचालय के सामने खड़े युवकों को टोका तो दो लोगों पर चाकू से हमला

दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब दो युवकों ने चाकू से हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रात करीब 8 बजे की है जब पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की गई।

घटना तब हुई जब बीपत पासवान और उसका दोस्त नरेश महिला सार्वजनिक शौचालय के सामने खड़े दो युवकों को वहां से हटने के लिए कहा। इस पर दोनों युवक भड़क उठे और चाकू से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीपत ने बताया कि जैसे ही उन्होंने विरोध किया, हमलावरों ने कई बार चाकू से वार किए। नरेश ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे भी नहीं छोड़ा और गंभीर रूप से घायल कर दिया।

दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बीपत को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि नरेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नशे के आदी थे आरोपी युवक
उत्तर दिल्ली के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शराब और अन्य नशे के आदी थे। वे पिछले दो वर्षों से चोरी और झपटमारी जैसी घटनाओं में लिप्त थे। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि वे किसी आपराधिक मंशा से ही घटनास्थल पर मौजूद थे।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और केस की गहन जांच की जा रही है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज