अमृृतसर:देश की सुरक्षा को चुनौती देने वाली एक बड़ी खबर पंजाब से सामने आई है। पंजाब पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है। यह गिरफ्तारी “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान हुई, जब आरोपी सेना की गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता था। इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर सीमा पार से होने वाली नापाक हरकतों पर चिंता बढ़ा दी है।

पंजाब पुलिस ने आज एक महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए बताया कि काउंटर-इंटेलिजेंस-पंजाब से मिली सटीक सूचना के आधार पर तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गगनदीप सिंह उर्फ गगन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तरनतारन के मोहल्ला रोड़ूपुर, गली नज़र सिंह वाली से हुई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गगनदीप सिंह न केवल पाकिस्तान आईएसआई के संपर्क में था, बल्कि वह खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला से भी जुड़ा हुआ था। उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से खुफिया एजेंसियों की नज़र थी और जैसे ही उसके देश विरोधी इरादे पुख्ता हुए, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
पूरा पढ़िए… ????


जांच में यह भी पता चला है कि गगनदीप “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान भारतीय सेना की गतिविधियों से संबंधित अत्यंत संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की आईएसआई को साझा कर रहा था। इसमें सेना की तैनाती, उसकी गतिविधियां और अन्य गोपनीय सैन्य विवरण शामिल थे। इस तरह की जानकारी का दुश्मन के हाथ लगना देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। डीजीपी पंजाब पुलिस, गौरव यादव ने बताया कि गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसके माध्यम से उसे पाकिस्तानी खुफिया संचालकों (पीआईओ) से मिलवाया गया था। गगनदीप ने पीआईओ के जरिए पैसे भी लिए थे और एक मोबाइल फोन का उपयोग कर उसने खुफिया जानकारी साझा की। चौंकाने वाली बात यह है कि उसके 20 से अधिक आईएसआई के लोगों से संपर्क थे, जिनके विवरण पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन तरनतारन में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
Author: fastblitz24



