जौनपुर: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जौनपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में दो दर्जन से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर दूसरों के जीवन बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। यह पहल रक्तदान के महत्व और सामुदायिक सहयोग की भावना को उजागर करती है।

पूरा पढ़िए… ????


शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी (डीएम) / अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने रक्तदान को एक पुनीत कार्य और ‘सबसे बड़ा दान’ बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम एक साथ तीन लोगों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने सभी से इस सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि नियमित रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाता है।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी नहीं होती, बल्कि यह आपको स्वस्थ रखता है। उन्होंने लोगों से रक्तदान के बारे में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और स्वयं रक्तदान करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। डॉ. कौस्तुभ ने यह भी घोषणा की कि अधिक रक्तदान करने वाले लोगों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा, ताकि दूसरों को भी प्रेरणा मिल सके।
ब्लड बैंक में सुबह 10 बजे से ही रक्तदान करने के इच्छुक लोग पहुंचने लगे थे और यह क्रम शाम तक जारी रहा। शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. मनोज वत्स, धनंजय सिंह, रोहित श्रीवास्तव, एस एन सिंह, प्रशांत दुबे, डॉ. संदीप पांडेय, शशिकांत सिंह, नितेश श्रीवास्तव और नितिन सहित कई स्वयंसेवक और कर्मचारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
रक्तदान प्रक्रिया में डॉ. ऋत्विक प्रताप सिंह, लैब टेक्नीशियन हृदय कुमार कुशवाहा, आलोक मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश, चंद्र प्रकाश सिंह और काउंसलर शालिनी मौर्या ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन जौनपुर में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इस जीवनदायिनी कार्य से जोड़ने में सफल रहा।

Author: fastblitz24



