Fastblitz 24

जौनपुर में एक पति की बच गई जान

 पति ने बात करते पकड़ा,उसी प्रेमी से करा दी शादी

जौनपुररिश्तों की पेचीदगियां और सामाजिक मान्यताओं को दरकिनार कर जौनपुर के सुइथाकला क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जंगीपुर गाँव में सोमवार को एक पति ने अपनी पत्नी को फोन पर किसी और लड़के से बात करते पकड़ा, जिसके बाद उसने सारे गिले-शिकवे भुलाकर अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यह अनूठा मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, जंगीपुर निवासी अरविंद बिंद ने साल 2023 में धूमधाम से जमदहा की रीता बिंद से शादी की थी। शादी के कुछ महीने बाद तक रीता अपने ससुराल में रही, फिर अरविंद अपनी पत्नी को लेकर नोएडा चले गए। नोएडा में अरविंद ने देखा कि उनकी पत्नी अक्सर किसी अनजान लड़के से फोन पर लंबी बातें करती है। जब उन्होंने इस बारे में पूछा, तो पत्नी ने रिश्तेदार से बात करने का बहाना बनाकर बात टाल दी, लेकिन तभी से अरविंद के मन में शक गहरा गया।

पूरा पढ़िए… ????

इसी दौरान रीता की तबीयत खराब हुई और उसने मायके जाने की जिद की। अरविंद ने पत्नी के लिए टिकट करवाया और उसे मायके भेज दिया। कुछ दिनों तक पति-पत्नी के बीच सामान्य बातचीत फोन पर होती रही, लेकिन अचानक रीता का फोन बंद हो गया। जब अरविंद ने ससुराल में फोन किया, तो उन्हें पता चला कि रीता अपनी बहन के घर गई है। काफी मशक्कत के बाद जब रीता से बात हो पाई, तो उसने अपने कथित प्रेमी के साथ रहने की जिद की। पति अरविंद ने रीता को बहुत समझाया-बुझाया, लेकिन जब वह नहीं मानी और अपनी जिद पर अड़ी रही, तो आखिरकार अरविंद को उसकी बात माननी पड़ी। सोमवार को सरायमोदिउद्दिनपुर स्थित मंदिर में सभी पक्षों की सहमति से अरविंद ने अपनी पत्नी रीता की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी।

यह घटना उन सामाजिक बहसों को एक बार फिर से छेड़ गई है, जहाँ अक्सर देखा जाता है कि शादी से पहले लड़कियाँ चोरी-छिपे किसी लड़के से बात करती हैं और परिवार को जानकारी होने के बावजूद लोक-लाज के डर से उनकी शादी कहीं और करवा दी जाती है। ऐसी घटनाएँ बाद में कई बार घातक साबित होती हैं, जैसा कि पिछली कई घटनाओं से सामने आ चुका है। यह मामला एक ओर जहाँ पति के बड़े दिल और अनूठे फैसले को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर रिश्तों में ईमानदारी और आपसी समझ के महत्व पर भी सवाल खड़े करता है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love