Fastblitz 24

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: पुलिया से टकराकर कार में लगी आग, मासूम समेत पांच लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश (बुलंदशहर): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में आज एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बदायूं में एक शादी समारोह से दिल्ली लौट रही एक कार जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर एक पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। इस भयानक दुर्घटना में एक मासूम बच्चे सहित कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका उपचार चल रहा है। यह हृदयविदारक घटना बुधवार,  सुबह करीब 5:50 बजे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव चांदौक चौराहे के पास हुई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, जिसके बाद उसमें तुरंत आग लग गई। कार में सवार यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि जब तक उस पर काबू पाया जाता, तब तक पांच लोगों की जान जा चुकी थी।

पूरा पढ़िए… ????

             हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताई जा रही है। बदायूं जिले के थाना सहसवान के गांव चमनपुरा निवासी तनवीर अहमद दिल्ली में रहते हैं। उनकी पुत्रियां गुलनाज, मोमिना, पुत्र तनवीज अहमद, एक अन्य किशोरी निदा उर्फ जेवा और जुबेर अली निवासी खैरपुर बल्ली थाना सहसवान के साथ उनका दो वर्षीय पुत्र जैनुल बुधवार सुबह कार से दिल्ली जाने के लिए निकले थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज