Fastblitz 24

सीएम साहब, घर तक रास्ता बनवा दीजिए: जौनपुर में ग्राम प्रधान की मनमानी से ग्रामीण परेशान

जौनपुर: जनपद के गौराबादशाहपुर स्थित पौनी हसनपुर गांव में विकास कार्यों में अनियमितता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ग्रामीण को अपने घर तक पक्का रास्ता बनवाने के लिए सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगानी पड़ी है। पिछले चार सालों से ग्राम प्रधान और ब्लॉक कर्मचारियों की कथित अनदेखी से परेशान होकर, सुभाष शुक्ला नामक व्यक्ति ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है।

सुभाष शुक्ला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके मोहल्ले तक मुख्य मार्ग से आने के लिए एक कच्चा रास्ता है, जिस पर पिछले चार वर्षों से खड़ंजा लगवाने की मांग की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि खड़ंजा स्वीकृत होने के बावजूद, ग्राम प्रधान द्वारा इस पर कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मामला ग्रामीण क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को उजागर करता है।

   पूरा पढ़िए… ????

                  इस गंभीर मामले पर जब बीडीओ मुफ्तीगंज अस्मिता सेन से संपर्क किया गया, तो उन्होंने पुष्टि की कि प्रार्थना पत्र उनके पास अग्रेषित होकर आ गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए एडीओ पंचायत रजनीश पाण्डेय को नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी और उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love