जौनपुर: नौकरी की तलाश में भटक रहे एक बेरोजगार युवक को बिजली विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के आदेश के बाद विद्युत विभाग के एक जेई (कनिष्ठ अभियंता) और दो शिक्षकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है, जिससे इस बड़े ठगी रैकेट का पर्दाफाश हो सके।

मामले का खुलासा तब हुआ जब भटपुरा निवासी बब्लू कुमार पुत्र हरिराम ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई। बब्लू के अनुसार, वह शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में भटक रहा था। इसी दौरान, किसी माध्यम से उसकी मुलाकात अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के जुड़ियापुर गांव निवासी शिक्षक अनिल तिवारी और उनके पड़ोसी शोभित उर्फ उज्जवल तिवारी से हुई। दोनों शिक्षक बब्लू को सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर पावर हाउस पर तैनात जेई जियालाल के पास ले गए। आरोप है कि जेई जियालाल ने नौकरी दिलाने के नाम पर 10 से 15 लाख रुपये का खर्च बताया और पैसे देने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया। बब्लू को विश्वास दिलाने के लिए छह अन्य लोगों के कथित नियुक्ति पत्र भी दिखाए गए। जेई और शिक्षकों की बातों पर विश्वास कर बब्लू ने अप्रैल 2019 में चार किस्तों में कुल 11 लाख रुपये अनिल तिवारी के खाते में भेज दिए।
पूरा पढ़िए… ????


पैसा देने के बाद बब्लू ने जब नियुक्ति पत्र की मांग की, तो उसे लगातार टाल-मटोल किया जाता रहा। एक पखवाड़े से लेकर महीने और फिर साल बीतते गए, लेकिन उसे नौकरी का कोई पत्र नहीं मिला। पीड़ित बब्लू का आरोप है कि बीते 11 अप्रैल को जब वह अपने पैसे वापस मांगने के लिए अनिल तिवारी के घर गया, तो वहां शोभित तिवारी भी मौजूद थे। आरोप है कि दोनों ने उसे धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। बब्लू किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। भागते समय उसे दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना के बाद पीड़ित ने सीधे पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई, जिसके बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने खुटहन थाना प्रभारी को तत्काल मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Author: fastblitz24



