जौनपुर: वाराणसी-जौनपुर-सुल्तानपुर रेलमार्ग पर स्थित बक्शा और सरायहरखू स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की उपेक्षा के विरोध में बक्शा ब्लॉक परिसर में गांधी प्रतिमा के समीप बीते शुक्रवार से चल रहा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आज छठवें दिन समाजवादी पार्टी के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या के नेतृत्व में पहुंचे एक प्रतिनिधि मंडल ने अनशनरत अमरनाथ साथी को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया, लेकिन चेतावनी दी गई है कि यदि तीन माह के भीतर कोई ठोस प्रगति नहीं हुई, तो 2 अक्टूबर से पुनः आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

बीते शुक्रवार को सरायहरखू गाँव के पूर्व प्रधान अमरनाथ साथी ने ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया था। छह दिनों तक चले इस अनशन के दौरान किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के अनशन स्थल पर न पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने गहरी हैरानी और निराशा व्यक्त की। आज बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, रेलवे उपभोक्ता समिति के सदस्य श्याम बहादुर पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, सुशील श्रीवास्तव और गुलाब यादव सहित कई नेता धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अनशनरत अमरनाथ साथी का कुशल क्षेम पूछा। स्वास्थ्य में लगातार गिरावट को देखते हुए, प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें समझा-बुझाकर जूस पिलाया और उनका अनशन समाप्त करवाया।
पूरा पढ़िए… ????



अमरनाथ साथी और ग्रामीणों की प्रमुख मांगें सरायहरखू स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस (गंगा जमुना) तथा बक्शा रेलवे स्टेशन पर शटल एक्सप्रेस (वरुणा) व मेमू ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करना है। इन मांगों को लेकर ग्रामीणों द्वारा पहले भी हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रेलमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी सहित कई उच्चाधिकारियों को भेजे जा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। अनशन समाप्त होने के बाद, बीडीओ पवन कुमार और एडीओ आईएसबी प्रदीप श्रीवास्तव के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसे रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। रेलवे उपभोक्ता समिति के सदस्य श्याम बहादुर पाल ने भी आगामी तीन महीने में होने वाली समिति की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया। हालांकि, अमरनाथ साथी ने स्पष्ट कर दिया कि यदि तीन महीने में कोई प्रगति नहीं हुई तो वे आगामी 2 अक्टूबर से पुनः आमरण अनशन शुरू कर देंगे।
Author: fastblitz24



