जौनपुर: जिले में एक दरोगा पर एक बुजुर्ग महिला को कथित तौर पर एनकाउंटर की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि महिला के नाती ने जब अवैध निर्माण रोकने का प्रयास किया तो दरोगा ने बुजुर्ग महिला को धमकी दे डाली। यह घटना जौनपुर में चर्चा का विषय बन गई है, और लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव का है। वायरल वीडियो में दिख रहे दरोगा वशिष्ठ राम गुप्ता हैं, जो सरायख्वाजा थाने में तैनात हैं। दरोगा जी जिस किसान का नाम लेकर एनकाउंटर करने की धमकी दे रहे हैं, वह किसान दरोगा के माता-पिता का देहांत हो चुका है। विशाल और उसकी मां को लालन-पालन के लिए उसकी नानी मिलती है। उनके ही रहती है, जमीनी विवाद को लेकर सरायपक्षी न्यायालय में चल रहे विचाराधीन मामले में निर्माण कार्य कब्जे का कब्जा करा रहा था। जब विशाल और उसकी नानी द्वारा इसका विरोध किया गया तो दरोगा ने कथित तौर पर धमकी दी।
पूरा पढ़िए… ????


वीडियो में दरोगा वशिष्ठ राम गुप्ता स्पष्ट रूप से कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि वह महिला को एनकाउंटर कर देंगे। वीडियो में दरोगा कह रहे हैं, “इतनी ही नहीं दरोगा जी की धमकी पर हरी झंडी हुई महिला उसके आगे आ रही है, और बोल रही है। चौहान वर्दी है! मैं नए मुजरिम को मुजरिम दिखाने के लिए दरोगा चौहान यह कहते दिख रहे हैं कि विशाल को बचा लेना। एक मुकदमे में लाद दिया हूं, अबकी मिलेगा तो उसका एनकाउंटर कर दूंगा।” यह बात हैरान करने वाली है कि जौनपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। यह सवाल उठ रहा है कि न्यायालय में विचाराधीन मामले में अवैध निर्माण रुकवाने के बजाय एक पक्षीय बात करके पीड़ित को एनकाउंटर की धमकी देना पहले दरोगा की मंशा क्या है? हालांकि पीड़ित का एसपी से शिकायत करने के बाद दरोगा उसका कुछ भी नहीं कर पाए हैं। इसके चलते वह घर छोड़कर कहीं चला गया है।

Author: fastblitz24



