Fastblitz 24

जौनपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन: शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार; चोरी की बाइकें और अवैध हथियार बरामद

जौनपुरजौनपुर पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। सिंगरामऊ और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस गिरफ्तारी से जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है और कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
पुलिस की चाक-चौबंद कार्रवाई और चोरों का जाल:
मुखबिर खास की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सिंगरामऊ थाना और स्वाट टीम ने मिलकर ग्राम मल्लूपुर नहर पटरी के पास जाल बिछाया।

बुधवार को प्रातः 07:13 बजे पुलिस टीम को यह सूचना मिली कि कुछ अपराधी ग्राम मल्लूपुर नहर पटरी के पास से चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ कहीं जाने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर चार व्यक्तियों को चोरी की 4 मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया। जमातलाशी के दौरान उनके पास से 3 नाजायज चाकू, 4 मोबाइल फोन और 400 रुपये नकद भी बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कार्तिक उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय (ग्राम रामपुर, थाना बदलापुर), विकास गुप्ता पुत्र सदाबृज गुप्ता (ग्राम भूला, थाना सिंगरामऊ), अनुराग दूबे पुत्र राजेश कुमार दूबे (ग्राम पहितियापुर, थाना सिंगरामऊ) और शिवम उपाध्याय पुत्र अखिलेश उपाध्याय (ग्राम अटौली, थाना बदलापुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोग चोरी की वारदातों में लिप्त थे और बरामद मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह न केवल वाहन चोरी बल्कि अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल हो सकता है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

पूरा पढ़िए… ????

गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना सिंगरामऊ में सम्बंध धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जौनपुर में अपराध को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बनेगा और आम जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ होगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज