जौनपुर :जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर स्थित मोहल्ला गुड़हाई में संचालित निःशुल्क पाठशाला में बुधवार को भारत की महान वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को याद किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों और स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जहां लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।

पाठशाला में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान, वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। महारानी लक्ष्मीबाई युवा ब्रिगेड के संस्थापक जितेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि “वीरांगना” नाम सुनते ही हमारे मनोमस्तिष्क में रानी लक्ष्मीबाई की छवि उभर आती है। उन्होंने भारतीय वसुंधरा को अपने वीरोचित भाव से गौरवान्वित किया। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सच्चे अर्थों में एक वीरांगना थीं, जिन्होंने भारतीय महिलाओं के समक्ष अपने जीवनकाल में ही ऐसा आदर्श स्थापित किया, जिससे हर कोई प्रेरणा ले सकता है। उनका जीवन हमें सिखाता है कि कोई भी प्रलोभन सच्चे वीर को अपने कर्तव्य से विमुख नहीं कर सकता।
पूरा पढ़िए… ????


निःशुल्क पाठशाला के संस्थापक और संचालक, पत्रकार सूरज विश्वकर्मा ने इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई को वर्तमान में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का जीवन हमें यह सिखाता है कि अगर मन में दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी बाधा हमें अपने लक्ष्य से रोक नहीं सकती। उनका बलिदान हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। आज भी उनकी गाथाएं देश की हर महिला को सशक्त बनने के लिए प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर जितेंद्र गुप्ता, पत्रकार सूरज विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, शिक्षिका प्रीति गुप्ता, रुचि पुष्पाकर, श्याम गुप्ता, अंकीत गुप्ता सहित कई बच्चे और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



